मुंबई में 65 साल की महिला ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 5 लोगों की जान गई

नई दिल्ली.  भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को इस महामारी से देश में दो मौतें हुईं। सुबह तुमकुर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, शाम को मुंबई से खबर आई। यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कस्तूरबा अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस तरह देश में अब तक 22 लोगों की जान चली गई है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य है, जहां देश में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 5 लोग मारे गए। यहां 85 साल के संदिग्ध डॉक्टर की भी मौत की खबर है। कहा जा रहा है वह भी कोरोना से संक्रमित था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 7 संक्रमितों की जान गई थी। इनमें से दो सिर्फ राजस्थान के भीलवाड़ा में थीं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया- 'वेंटिलेटर की कमी दूर करने के लिए 10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को कहा गया है।


कर्नाटक में अब तक तीन मौतें हुईं


उधर, कर्नाटक में आज तीसरी मौत हुई। इससे पहले यहां 11 और 26 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार को जिस बुजुर्ग ने जान गंवाई वह 5 मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस6 कोच में परिवार के 13 सदस्यों के साथ दिल्ली गया था। यहां वह जामिया मस्जिद भी गया था। इसके बाद 11 मार्च को बुजुर्ग कोंगु एक्सप्रेस के एस9 कोच में बैठकर तुमकुर लौटा था। 18 मार्च को कफ और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 मार्च को बुजुर्ग जिला अस्पताल से छुट्टी लेकर प्राइवेट इलाज कराने लगा। लेकिन बाद में फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मृतक के 24 करीबी ट्रेस किए गए


कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बुजुर्ग के 24 सबसे करीबी लोगों को ट्रेस किया जा चुका है। जिसमें से 13 लोगों को आइसोलेट किया गया है। इन 13 के अलावा तीन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और 8 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इन 11 लोगों को घर पर क्वारैंटाइन किया गया है।


24 घंटे में कोरोना के 75 नए केस मिले


पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आने के बाद, सरकार ने कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए सभी राज्यों को मुस्तैद रहने के लिए कहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आज सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना से निपटने पर चर्चा की। उन्होंने कहा- हमें इस लड़ाई में सभी के सहयोग की जरूरत है। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है। इससे निपटने के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान किया है।


गुरुवार को देश में संक्रमण से सात मौतें हुईं


26 मार्च को मध्य प्रदेश के इंदौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 65 साल के मरीज, महाराष्ट्र के मुंबई में 65 वर्षीय बुजुर्ग, गुजरात के भावनगर में 70 साल की बुजुर्ग और राजस्थान के भीलवाड़ा में 63 और 70 साल के दो मरीजों की जान गई। इसके अलावा कर्नाटक में 75 साल की महिला की मौत हो गई।


देश में अब तक 21 मौत, इनमें से 20 की उम्र 50 के पार















































































































































तारीखक्रमांकराज्यउम्र
11 मार्चपहली मौतकर्नाटक76 साल
13 मार्चदूसरी मौतदिल्ली68 साल (महिला)
17 मार्चतीसरी मौतमहाराष्ट्र63 साल
18 मार्चचौथी मौतपंजाब70 साल
21 मार्च5वीं मौतमहाराष्ट्र63 साल (महिला)
21 मार्च6वीं मौतबिहार38 साल
22 मार्च7वीं मौतगुजरात67 साल
23 मार्च8वीं मौतबंगाल57 साल
23 मार्च9वीं मौतहिमाचल68 साल
24 मार्च10वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल
25 मार्च11वीं मौततमिलनाडु54 साल
25 मार्च12वीं मौतमध्य प्रदेश65 साल (महिला)
25 मार्च13वीं मौतगुजरात85 साल (महिला)
26 मार्च14वीं मौतजम्मू-कश्मीर65 साल
26 मार्च15वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल
26 मार्च16वीं मौतकर्नाटक75 साल (महिला)
26 मार्च17वीं मौतराजस्थान73 साल
26 मार्च18वीं मौतगुजरात70 साल
26 मार्च19वीं मौतराजस्थान60 साल
26 मार्च20वीं मौतमध्य प्रदेश65 साल
27 मार्च21वीं मौतकर्नाटक65 साल
27 मार्च22वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल (महिला)