अखबार छूने से कोरोना नहीं फैलता, अखबार को मत रोकिए, खबरों से जुड़े रहिए

भोपाल. कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में अखबार की भूमिका सबसे अहम हो जाती है। संकट की ऐसी घड़ी में भ्रामक और झूठी खबरें सबसे ज्यादा तेजी से फैलती हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान समाज का ही होता है। बीते कई दिनों से अखबारों के जरिए कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलने का भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि अखबार से कोरोना वायरस नहीं फैलता। खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कहा है कि अखबार छपते समय अलग-अलग तापमान से गुजरता है। इस प्रक्रिया में वायरस का जिंदा रहना नामुमकिन है। दैनिक भास्कर अपने पाठकों से एक विनम्र अपील कर रहा है। अखबार को मत रोकिए। आप अपनी सोसाइटी में वितरक को आने दीजिए और अखबारों के माध्यम से सारी जानकारी लीजिए। आइए साथ मिलकर लड़ते हैं और कोराेनावायरस को हराते हैं।