राजस्थान के पाली जिले के सांसद पीपी चौधरी ने टिड्डी से किसानों की फसल के हुए नुकसान का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सांसद पी.पी. चौधरी ने पाकिस्तान की ओर से आई टिड्डियों से गुजरात व पश्चिमी राजस्थान किसानों की फसलों को हुए नुक़सान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए किसानों को उनकी खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग रखी।
केन्द्रीय गृह मत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की हुई गुरुवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य की हैसियत से पी.पी. चौधरी ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में गृह मंत्री शाह ने अधिकारियों के दल को प्रभावित इलाक़ों में दल भेजकर शीघ्र ही नुकसान का आंकलन करवाने एवं जल्द से जल्द मुआवजा सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किये।

चौधरी ने समिति के समक्ष पाकिस्तान की ओर से आई. टिड्डियों से हुए गुजरात व पश्चिमी राजस्थान विशेषकर लोकसभा क्षेत्र पाली में हुए नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि इस बारे में पाकिस्तान द्वारा भारत सरकार को कोई सूचना नहीं मिल पाने के कारण नुकसान अधिक हुआ है, जबकि शंघाई कॉर्पाेरेशन एवं सार्क देशों के मध्य हुए समझौतों में आपदा प्रबन्धन में सहयोग देने की बात तय की गई थी, जिसमें भारत व पाकिस्तान भी अन्य देशों के साथ सदस्य हैं। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा असहयोग व संधि की शर्तों के उल्लघंन की वजह से किसानों की करोड़ों रुपए की फसल टिड्डी द्वारा चट करने से खराब हो गई हैं।

पी.पी. चौधरी द्वारा उठाए गए मुद्दे का संज्ञान लेते हुए बैठक के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को इस विषय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु निर्देशित किया।

चौधरी ने समिति के समक्ष यह भी बताया कि गत दिनों टिड्डी आपदा में भारत सरकार के अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का सीधा नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा हैं। आपदा प्रबन्धन को लेकर भविष्य में ऐसी स्थिती उत्पन्न ना हो इसके लिए राज्य सरकारों को निर्देशित किया जाना भी आवश्यक है। चौधरी ने बैठक में बदलते मौसम से होने वाली आपदाओं व उससे बढ़ते नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पूर्व निवारक उपाय में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही।