जयपुर। पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को प्रातः 11 बजे महानिदेशक पुलिस, राजस्थान भूपेन्द्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एम.एल लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी.के सिंह, बी.एल सोनी, यू.आर. साहू, नरसिम्हा राव उमेश मिश्रा, नीना सिंह, राजीव शर्मा, श्रीनिवास राव जंगा, संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, प्रशाखा माथुर, सुष्मित विश्वास सहित पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को प्रात 11:00 बजे महानिदेशक पुलिस राजस्थान भूपेंद्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को एवं शहीदों को नमन किया