महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुनाई मौत की सजा

हैदराबाद। तेलंगाना की एक विशेष अदालत में गुरुवार को दो महीने के पहले घटित कोमाराम भीम असिफाबाद जिले में एक महिला से दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई। आदिलाबाद शहर की अदालत में समता सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया गया।

येल्लापतार गांव में बीते साल 24 नवंबर को तीन पुरुषों ने एक बलून बेचने वाली 30 वर्षीय महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी।