जस्टिस गोगोई के कामकाज का आज आखिरी दिन, राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के कक्ष संख्या एक में पीठ में अंतिम बार शामिल हुए। उच्चतम न्यायालय में एक नंबर का कमरा प्रधान न्यायाधीश का होता है। केवल चार मिनट के लिए जस्टिस गोगोई इस पीठ में बैठे। पीठ में उनके अतिरिक्त न्यायमूर्ति एसए बोबड़े भी शामिल थे, जो देश के अगले प्रधान न्यायाधीश बनने वाले हैं। वह 18 नवंबर को पद की शपथ लेंगे। अपने आखिरी दिन जस्टिस गोगोई राजघाट भी पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई राजघाट जाएंगे। वह पिछले साल प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण करने के बाद भी राजघाट गए थे। न्यायमूर्ति गोगोई बाद में सभी उच्च न्यायालयों के 650 न्यायाधीशों और 15,000 न्यायिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। न्यायमूर्ति गोगोई द्वारा सभी न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों को अपना संदेश भी दिए जाने की भी उम्मीद है।